जयपुर जिले में कई जगह अंधड़ के बाद आई बरसात, दौसा में भी बरसे बादल


जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। जयपुर के शाहपुरा, चौमूं, दौसा के बांदीकुई में बारिश हुई। तेज हवा के साथ आई बरिश के कारण चौमूं विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे पहले शेखावाटी, दौसा व जयपुर जिले में बुधवार शाम को बारिश व ओलावृष्टि हुई थी। 


वहीं बीती रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। जयपुर में बारिश के बावजूद बीती रात तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। यहां तापमान 19.6 डिग्री से बढ़कर 20.7 डिग्री हो गया। अजमेर के तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी हुई वहीं कोटा का तापमान करीब चार डिग्री की गिरावट के साथ 12.3 से लुढ़ककर 19.8 डिग्री पर आ गया।     


गुरुवार को यहां ओलावृष्टि का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, दौसा, कोटा, सवाईमाधोपुर, बारां, झालावाड़, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर नागौर और जोधपुर में ओलावृष्टि की चतावनी जारी की है।


बीती रात कहां कितना रहा तापमान





























































अजमेर21.0
जयपुर20.7
सीकर16.0
कोटा19.8
बूंदी19.2
चित्तौड़गढ़18.1
डबोक18.0
बाड़मेर21.5
जैसलमेर22.0
जोधपुर सिटी23.8
फलौदी25.4
बीकानेर20.0
चूरू20.2
गंगानगर18.6

इनपुट व फोटो : पंकज बागड़ा