कोटा में एक परिवार के 10 लोग पॉजिटिव, देर रात दम तोड़ चुके 60 साल व्यक्ति से हुए संक्रमित; आज 35 नए केस मिले
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को 35 नए मामले सामने आए। इसमें जयपुर में 8, झुंझुनू में 5, दौसा में 3, डूंगरपुर में 2, टोंक में 2 जोधपुर 4 (3 ईरान से लौटे) बीकानेर में 1 और कोटा में 10 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। कोटा में सभी एक ही परिवार हैं। जो सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले 60 साल के व्यक्ति से संक्रम…